भाजपा नेता को फेसबुक पर ‘दो दो हाथ करने का वक्त आ गया’ लिखना पड़ा महिंगा

भाजपा नेता को फेसबुक पर ‘दो दो हाथ करने का वक्त आ गया’ लिखना पड़ा महिंगा

भाजपा वर्कर ही दो-दो हाथ हाथ करने लग पड़े ।

 

 

जालंधर (रंगपुरी) शनिवार को मलोट मे भाजपा विधायक अरुण नारंग के साथ हुई मारपीट के बाद जहां एक और सभी राजनीतिक पार्टियों ने इस घटनाकर्म की निंदा की | वहीं दूसरी और भाजपा ने अपनी छवि के विपरीत तीखे तेवर दिखाते हुये सत्ताधारी पार्टी को इस के लिए जिम्मेदार ठहराया व सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली |

जालंधर मे भी सोशल मीडिया पर ऐसा ही देखने को मिला, लेकिन यहाँ भाजपा के पूर्व प्रधान रमेश शर्मा को अपने ही वर्करो ने उनकी पोस्ट पर ट्रोल कर दिया | रमेश शर्मा ने आज सुबह अपने फेसबुक पर पोस्ट डाली कि अब दो दो हाथ करने का वक्त आ गया | जिस के बाद भाजपा वर्करो ने वहाँ पर पार्टी मे चल रही कलह को सामने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के दरबार मे जाहिर कर दिया । भाजपा वर्करों सहित कई लोगो ने तरह-तरह की टिप्पणियां की, पढ़िये पूर्व प्रधान की पोस्ट पर क्या-क्या लिखा गया ।

एक ने लिखा : पर दो दो हाथ तब होंगे जब वर्कर से राजनीति बंद होगी। चमचे फेंक कर | एक ने लिखा : Worker se rajneeti kabhi band nahi hogi isliye maar kha rahe hai . फिर एक ने लिखा : सादर प्रणाम एक पार्टी विधायक के साथ यह सब हुआ तो हाए तोबा मच गई पर किसी 20-/20 साल से जो बीजेपी के वर्केर होने की सज़ा भुगत रहे हैं नेताओ को उनकी याद कभी नहीं आई इस मंदभगी घटना की हम घोर निन्दा करते हैं bjp के ऊंचे स्तर के नेता मौजूदा सरकार के नेताओं के पार्टनर बन चुके हैं फिलहाल bjp पंजाब हेक्ड हो चुकी है

फिर एक ने लिखा : शर्मा जी ये तब तक नही हो सकता जब तक सारे कार्यकर्ता आपसी मतभेद भूलाकर एक नही होंगे ।आज भाजपा का जो हाल पंजाब मे हो रहा है उसका सबसे बड़ा कारण आपसी फुट है।अब भी अगर इनमें एकता नही हूई तो भगवान ही रक्षक है। कमेन्ट लिखने वालों में कुछ भाजपा वर्कर है और कुछ उनके फेसबूक दोस्त |

भाजपा के पूर्व प्रधान रमेश शर्मा की फेसबूक पोस्ट पर आ रहे इन कमेंट्स के बाद भाजपा के अंदर की फूट जालंधर की राजनीति मे चर्चा का विषय बनी हुयी है | इस बारे में जब रमेश शर्मा से बात की गई तो उन्होने कहा की यह एक खुला मंच है सब को अपनी बात रखने का अधिकार है । इस के साथ ही दो घंटे पहले पड़ी इस पोस्ट पर आ रहे कमेंट्स पर उन्होंने अपनी कोई प्रतिकिरया नहीं दी |

error: Content is protected !!