सिर्फ एक गलती से आपका अकाउंट हो सकता है साफ, ट्रांजेक्शन करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
वीओपी ब्यूरो – कोरोना काल में डिजिटल पेमेंट को काफी बढ़ावा मिला है | छोटी दुकान हो या फिर मॉल में शॉपिंग की हो, लगभग सभी जगह पर डिजिटल पेमेंट किया जा सकता है | ऐसे में आपको ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय और ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है | आपकी एक चूक आपका अकाउंट खाली कर सकती है | हम आपको यहां कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिसके जरिए आप सेफ ट्रांजेक्शन कर सकते है |
किसी के साथ शेयर नहीं करें CVV नंबर
हर कार्ड पर एक 3 अंक का CVV नंबर होता है, ये नंबर काफी खास होता है | कार्डधारक को यह पता होना चाहिए की इस नंबर को कभी भी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए | CVV यानी की Card Verification Value का इस्तेमाल किसी भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान किया जाता है |
कार्ड की डिटेल नहीं करें सेव
आजकल सभी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर ऐसा ऑप्शन मौजूद है, जिससे आप अपने कार्ड की डिटेल सेव कर सकते है | जिसके बाद आप कभी भी दोबारा उस वेबसाइट पर लॉग-इन करते हैं और कोई सामान खरीदते है तो आपको बस CVV डालना होता है और आपकी ट्रांजेक्शन पूरी हो जाती है | उस वेबसाइट पर कार्ड नंबर, पासवर्ड और पिन कुछ भी नहीं डालना होता है | इसलिए हैकर्स इन्हें आसानी से हैक कर लेते है |
हमेशा OTP को करें सलेक्ट
जब आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं तब आपके सामने दो ऑप्शंस होते है | पहला ऑप्शन होता है Save Your Card और दूसरा ऑप्शन होता है Generate OTP | आपको ट्रांजेक्शन करते समय हमेशा OTP का ही ऑप्शन सलेक्ट करना चाहिए | इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चार अंकों का OTP भेजा जाता है | जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी ट्रांजेक्शन पूरी कर सकते है | वन टाइम पासवर्ड का ऑप्शन काफी सेफ होता है |