इफको द्वारा पराली के उचित प्रबंधन एवम् नैनो यूरिया के उपयोग सम्बन्धी सेमीनार आयोजित

इफको द्वारा पराली के उचित प्रबंधन एवम् नैनो यूरिया के उपयोग सम्बन्धी सेमीनार आयोजित

फिरोज़पुर ( जतिंदर पिंकल )

विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको द्वारा गांव नूरपुर सेठा में पराली को न जला कर इसके उचित प्रबंधन हेतू एवम् रबी की फसलों में इफको नैनो यूरिया के उपयोग के बारे मे जानकारी देने की दृष्टि से सैमीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इफको के राज्य विपणन प्रबंधक हरमेल सिंह सिद्धू , फिरोजपुर ब्लाक के कृषि अधिकारी नवतेज सिंह जोसन, घल खुर्द ब्लाक के कृषि अधिकारी सुरिंदरपाल सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर जी. एस. औलख, कृषि विज्ञान केंद्र से डा मुनीश कुमार, डा आनंद गौतम, कृषि अधिकारी नीरज शर्मा, आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सावनदीप शर्मा, गुरदेव सिंह सिद्धू, प्रधान सहकारी कर्मचारी यूनियन पंजाब, नूरपुर सेठा के सरपंच गुरमेज सिंह, भगवान सिंह नंबरदार, सुखदेव राज प्रधान सहकारी सभा नूरपुर सेठा, परशोतुम गलहोत्रा सेक्रेटरी सहकारी सभा नूरपुर सेठा तथा 100 से ज्यादा किसान उपस्थित थे। इस अवसर पर इफको से श्री हरमेल सिंह सिद्धू ने इफको नैनो यूरिया तरल के उपयोग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह उत्पाद वातावरण हितेषी तथा किसान हितेषी भी है इसके उपयोग से फसल उत्पादन में वृद्धि तथा कृषि लागत में कमी होती है। उन्होंने इफको के अन्य उत्पादों जैसे कि बायो फर्टिलाइजर, सागरिका, जिंक सल्फेट, सल्फर इत्यादि के उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की।

डा नवतेज सिंह ने किसानों को पराली को आग न लगाने की अपील की तथा कृषि विभाग द्वारा सब्सिडी पर दिए जाने वाले गेहूं के बीज के बारे में विस्तार सहित जानकारी दी। डा सुरिंदरपाल सिंह ने किसानों से अपील की कि वे पराली को आग न लगाकर उसे जमीन में ही उपयोग करे जिस से कि मृदा की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाया जा सके। डा जी एस औलख ने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने किसानों से अपील की कि पराली को आग न लगाई जाए जिससे कि इसके जहरीले धुंए से बच्चो बुजुर्गों को नुकसान न पहुंचे। गुरदेव सिंह सिद्धू ने किसानों को सहकारिता लहर से जुड़ने तथा इफको के उत्पाद सहकारी सभाओं से लेने पर जोर दिया। उन्होने पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को जिम्मेदारी से भाग लेने की अपील की। नंबरदार गुरमेल सिंह ने इफको से अपील की कि उनके गांव को अडॉप्ट किया जाए जिससे इसके सर्वांगीण विकास में मदद मिल सके। अंत में सरपंच श्री गुरमेज सिंह ने सारे किसानों तथा विभन्न विभागों के अधिकारियों का धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!