ऐंटी क्राईम ऐंटी नारकोटिक इंडिया विंग ने दृष्टि प्रॉजैक्ट के तहत बांटी 40 ऐनकें

ऐंटी क्राईम ऐंटी नारकोटिक इंडिया विंग ने दृष्टि प्रॉजैक्ट के तहत बांटी 40 ऐनकें

फिरोजपुर, ( जतिंदर पिंकल )

ऐंटी क्राईम ऐंटी नारकोटिक इंडिया विंग की ओर से सरकारी कन्या स्मार्ट सीसै स्कूल में लगाए गए आई चैकअप कैंप के दौरान जिन छात्राओं की नजर कमजोर पाई गई थी, उन 40 से ज्यादा छात्राओं को बुधवार को नजर की ऐनकें बांटी गईं।

इस समारोह में शिक्षा विभाग के डिप्टी डीईओ कोमल अरोड़ा विशेष रूप से शामिल हुए। संस्था प्रधान सूरज मेहत्ता, उपाध्यक्ष रणदीप भंडारी, सचिव सुरिन्द्र कुमार, सदस्य विपुल नारंग ने बताया कि स्कूल में तकरीबन 1700 छात्राएं ग्रहण विद्या करने आती हैं। भविष्य में ओर आई चैकअप कैंप लगाकर सभी छात्राओं की नजर की जांच की जाएगी और जिनकी नजर कमजोर पाई गई, उन्हें ऐनकें बांटी जाऐंगी। इस अवसर पर अशोक बहल, हरीश मोंगा, कमलदीप सिंह इत्यादि मौजूद थे।

error: Content is protected !!