ऐंटी क्राईम ऐंटी नारकोटिक इंडिया विंग की ओर से नगर के जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में यथासंभव सहयोग प्रदान किया गया है। संस्था प्रधान सूरज मेहत्ता, वाईस प्रधान रणदीप भंडारी, सदस्यों गौरव डोडा, पवन हांडा, उमंग सेठी ने बताया कि दिहाड़ी मजदूरी करने वाला नगर का एक जरूरतमंद परिवार, जिनकी सात बेटियां हैं, ने अपनी बेटी की शादी में सहयोग के लिए संस्था के साथ संपर्क किया।
संस्था चेयरमैन संदीप गुलाटी ने बताया कि अपने सेवा के उद्देश्य को आगे रखते हुए संस्था की ओर से उनकी बेटी की शादी में बारात के लिए चाय, नाश्ता एवं भोजन की सेवा की गई है। इसके साथ ही लडक़ी की शादी में शगुन के रूप में फल फ्रूट एवं मिठाईयां दी गई हैं। इस सेवा में संस्था के सभी सदस्यों ने तन, मन, धन से सहयोग दिया है।