बाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ जालन्धर की टीम की हुई सर्किट हाउस में बैठक
जालंधर(वीओपी बिऊरो)बाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ जालन्धर की पूरी इकाई की बैठक सर्किट हाउस में हुई,इस बैठक का मुख्य विषय 1दिसंबर से 4 दिसंबर तक होने वाले 6वें एलाइट मैन पंजाब बाक्सिंग चैंपियनशिप को सफल बनाने का था,इस चैंपियनशिप में 350 से 400 बॉक्सर भाग लेंगे,इस बैठक में बाक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारियों के बारे में चर्चा हुई,प्रधान राज कुमार मदान व जर्नल सैक्टरी वरिंदर कुमार थापर ने सभी को विश्वास दिलवाया के इस बाक्सिंग चैंपियनशिप के लिए तरह के अच्छे प्रबंध किए जायेंगे,उन्होंने कहा की इस चैंपियनशिप में खिलाडियों को खाना व रहने का अच्छा प्रबंध मिलेगा।
बैठक में मौजूद एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने विश्वास दिलवाया के इस चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए सभी अपनी पूरी जिम्मेदारी निभायेंगे,इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान राज कुमार मदान,जर्नल सैक्टरी वरिंदर कुमार थापर,पंजाब पुलिस में बाक्सिंग कोच खेमचंद,अश्वनी चोपड़ा, हरविंद्र सिंह चितकारा,जतिन मट्टू,बाक्सिंग कोच अरिहंत कुमार,एडवोकेट संदीप शर्मा, विजिलेंस में इंस्पेक्टर योगेश शर्मा,पंजाब पुलिस से विवेक शील,संजय कुमार,प्रदीप चोपड़ा,शिवम चोपड़ा,कुशल हंस,रजनीश सहगल,शेखर चंद्र कपिला,सोमनाथ घई व लक्ष्य कपिला उपस्थित रहे ।