राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त
बोले: फिरोजपुर में पीजीआई का नींव पत्थर प्रमुखता के आधार पर रखवाएंगे, टूरिज्म में करेंगे प्रफुल्लित
फिरोजपुर. ( जतिंदर पिंकल )
भारतीय जनता पार्टी द्वारा राणा गुरमीत ङ्क्षसह सोढ़ी को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनित किया गया, जिसके बाद राणा समर्थको में खुशी का माहौल है। राणा सोढ़ी ने इस नियुक्ति पर पार्टी प्रधान जेपी नढ्डा सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी तनदेही के साथ निभाएंगे। सोढ़ी ने कहा कि वह पार्टी के वफादार सिपाही है और पार्टी के हरेक वर्कर को बनता सम्मान दिलवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिले में पीजीआई का नींव पत्थर रखवा उसका निर्माण शुरू करवाना उनका पहला लक्ष्य होगा, ताकि यहां के लोगो को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाए एक छत के नीचे मिल सके। उन्होंने कहा कि इस बारे में वह प्रधानमंत्री सहित केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भी मिल चुके है और जल्द ही फिरोजपुर में पीजीआई का नींव पत्थर रखने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। राणा ने कहा कि उद्योगिक रूप से पिछड़ेे जिले को टूरिज्म में प्रफुल्लित करना उनका ड्रीम है, जिसके लिए वह कार्य करेंगे। इसके लिए सीमा पार जिन किसानो की भूमि पर खेती होती है, उन्हें उसका मालिकाना हक दिलवान, छावनी निवासियो को 1836 के काले नियमो से मुक्ति दिलवाकर यहां के रिहायशी इलाके को आर्मी से अलग करवाने सम्बंधी मांगो को वह केन्द्रीय मंत्रियो के ध्यान में कर चुके है।