पीजीआई का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने विधायक दहिया को सौंपा ज्ञापन
फिरोजपुर ( जतिंदर पिंकल )
केन्द्र सरकार द्वारा सीमावर्ती जिले में पास पीजीआई सैटेलाइट सैंटर का नींव पत्थर रखवा निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग को लेकर फिरोजपुर पीजीआई संघर्ष समिति का शिष्टमंडल ग्रामीण विधायक रजनीश दहिया से मिला। शिष्टमंडल ने विधायक को पीजीआई का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने के लिए विधानसभा सहित मुख्यमंत्री के माध्यम से केन्द्र में आवाज बुलंद करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि विधायक स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के माध्यम से केन्द्र तक पत्र व्यवहार करवाए और व्यक्तिगत प्रधानमंत्री या स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर इसका जल्द नींव पत्थर रखवा निर्माण शुरू करवाने की अपील करे। इस अवसर पर एडवोकेट योगेश गुप्ता, राकेश अग्रवाल बबली, एस.के छिब्बर, हरीश कुमार, रैडक्रास सचिव अशोक बहल, विपुल नारंग सहित अन्य उपस्थित थे। सदस्यो ने कहा कि उनके द्वारा जिले के सभी विधायको सहित सांसद व अन्य पार्टीयो के प्रतिनिधियो को भी ज्ञापन सौंपे जाएंगे।
विधायक रजनीश दहिया ने कहा कि उनके द्वारा पहले भी विधानसभा में पीजीआई की मांग को लेकर आवाज बुलंद की थी और पंजाब भाजपा अध्यक्ष व पठानकोट के विधायक अश्विनी शर्मा ने आश्वासन दिलवाया था कि फिरोजपुर में जल्द पीजीआई बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीजीआई सैटेलाइट सैंटर का बनना समय की बड़ी मांग है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य मंत्री सहित राज्यसभा सदस्यो को भी इस बारे में अवगत करवाकर इस मामले को प्रमुखता से उठाया जाएगा।