बिना सैंपल दिए ही काँग्रेस के बड़े नेता को आ गया टेस्ट का मैसेज, नेता बोले – यह क्या हो रहा है ?
वीओपी ब्यूरो – जहां एक और देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है | वहीं दूसरी और सिस्टम की लापरवाही के भी कई मामले सामने आ रहे है | ताजा मामला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से जुड़ा है | जिस में उनके बिना सेंपल दिये है टेस्ट होने का मेसेज आ गया |
दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, ‘क्या हो रहा है ? 10:02 बजे हैं और मैंने अपना RTPCR सैंपल नहीं दिया है | मैं अभी भी सैंपल देने के लिए इंतजार कर रहा हूं और मुझे यह संदेश मिला है कि 9:39 बजे किस का सैंपल लिया गया है और आरएमएल को भेजा गया है ? मुझे नहीं पता. क्या कोई दयालु है कि मुझे बता सके कि क्या हो रहा है ?
हालांकि उन्होंने अपने इस ट्वीट को अपने वॉल से हटा लिया लेकिन साथ ही अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आरएमएल का स्टाफ आया और सुबह 10:35 बजे हमारा नमूना ले गया | इसकी व्यवस्था करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवा, लेकिन एक सुझाव है | नमूना मिलने के बाद व्यक्ति को संदेश उसे भेजा जाना चाहिए, नमूना एकत्र होने से पहले नही | इस तरह के भ्रम नहीं फैलेगा |