अब पार्टनर चुनना होगा आसान और मजेदार, Facebook ला रहा डेटिंग ऐप
वीओपी ब्यूरो – सोशल मीडिया जाएंट Facebook अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आता है | इस बार Facebook एक नए स्पीड वीडियो डेटिंग ऐप लाने की तैयारी कर रहा है | फिलहाल ये ऐप टेस्टिंग फेज में है, जिसका नाम है Sparked | कंपनी के मुताबिक Sparked में यूजर्स के लिए वीडियो स्पीड डेटिंग ऑफर किया जाएगा | Sparked ऐप यूजर्स के लिए फ्री रहेगा | आप इसे फेसबुक अकाउंट के साथ लॉगिन कर सकेंगे | Verge की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप में पहला वीडियो डेट चार मिनट के लिए होगा |
चार मिनट का होगा पहला वीडियो
पहली डेट के बाद अगर दोनों यूजर्स फिर से वीडियो डेट पर आते हैं तो दूसरा वीडियो डेट 10 मिनट का होगा | अगर दूसरे डेट में बात बन जाती है तो यूजर्स को दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, ईमेल, आई-मैसेज पर चैट के लिए प्रेरित किया जाएगा |
माननें होंगे ये नियम
हालांकि Sparked पर साइन-अप करने से पहले यूजर्स को कुछ नियम माननें होंगे | इनमें एक दूसरे का सम्मान करना, ऐप को सेफ जगह बनाने जैसे नियम शामिल होंगे | Sparked में साइन अप के दौरान Kindness शब्द का इस्तेमाल कई बार किया गया है | कंपनी की तरफ से इसका खुलासा नहीं हुआ है कि ये ऐप यूजर्स के लिए कब रोलआउट किया जाएगा |