18 से 44 साल के लोगों के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरा प्रोसेस
वीओपी ब्यूरो – देशभर में एक मई से कोरोना टीकाकरण का अगला चरण शुरू होने जा रहा है | इसी शनिवार से 18 साल से 44 साल के लोग भी कोरोना का टीका लगवाने के पात्र होंगे | इससे पहले 45 साल से ऊपर के लोग ही टीका लगवा सकते थे | 18 से 44 की उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा |
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 18-44 साल के लोग आज से कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं | Cowin ऐप पर या फिर cowin |gov |in वेबसाइट पर जाकर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा | इस ऐप या वेबसाइट पर जाकर आपको अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा | मोबाइल नंबर पर डालने पर आपको एक OTP दिया जाएगा | इस OTP को वैरिफाई कराना होगा | इसके बाद आप वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन पेज तक पहुंच जाएंगे | यहां पर आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी डालनी होगी |
फोटो आईडी प्रूफ के तौर पर आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक सिलेक्ट कर सकते हैं | इसके बाद आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और बर्थ ईयर डालना होगा | सारी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा | रजिस्ट्रेशन के बाद आप पसंदीदा वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं | यहां आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी | इसी तरह से आप आरोग्य सेतु ऐप पर भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं |
हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने अपने कोविड-19 टीके ‘कोवैक्सीन’ की कीमत राज्य सरकारों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों के लिए 1,200 रुपये प्रति खुराक निर्धारित की है | वहीं पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने अपने कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ की राज्य सरकारों के लिए कीमत 400 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक घोषित की है | दोनों टीके 150 रुपये प्रति खुराक की दर से केंद्र सरकार को उपलब्ध हैं |