सोफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया दिसम्बर में गुजरात में करवाएगी नैशनल गेम्स, पहली बार वूमैन टीम लेगी हिस्सा

सोफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया दिसम्बर में गुजरात में करवाएगी नैशनल गेम्स, पहली बार वूमैन टीम लेगी हिस्सा

-एसोसिएशन के 12 साल तक अध्यक्ष रह चुके है भाजपा नेता व पूर्व खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी-

फिरोजपुर. (जतिंदर पिंकल )

सोफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दिसम्बर में गुजरात में 36वीं नैशनल गेम्स 2022 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पहली बार वूमैन टीम राष्ट्रीय गेम्स में खेलेगी, जोकि सभी के लिए फक्र की बात है। मेन व वूमेन दो वर्गो में होने वाली इस चैम्पियनशिप में देश के 28 राज्यो के लोग हिस्सा लेंगे। प्रधान नीतल नारंग के नेतृत्व में होने वाली इस चैम्पियनशिप में मेन टीम में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, छतीसगढ़, मध्य प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, गुजरात के अलावा वूमैन टीम में केरला, पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलांगना व गुजरात के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

एसोसिएशन के 12 वर्ष तक प्रधान रह चुके पंजाब के पूर्व खेल मंत्री व सीनियर भाजपा नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने बताया कि 36वीं नैशनल गेम्स 2022 में ये चैम्पियनशिप का थीम सैलिब्रेटिंग यूनिटी थ्रू स्पोर्टस है। उन्होंने बताया कि मेन व वूमेन की कुल 8 टीमे 2021 में आंध्र प्रदेश के आन्नतपुर में हुई चैम्पियनशिप में टॉप 7 में रह चुकी है। उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2022 में चयनित टीमे 2023 में चाइना के हांगजू में होने वाली एशियन गेम्स में हिस्सा लेंगे।

प्रधान नीतल नारंग, महासचिव एल.आर. मोर्य व कोषाध्यक्ष श्रीकांत थोरत ने कहा कि यह खेले खिलाडिय़ो के लिए अगिन परीक्षा है और उनमें स्किल्स को दिखाने का एक प्लेटफार्म है। उन्होंने कहा कि सोफ्टबॉल के लिए एक विशेष प्रशंसक वर्ग पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रांत स्तर पर भी स्टेट सॉफ्टबाल एसोसिएशन खेल का स्तर ऊंचा उठाने में अहम प्रयास कर रही है। नीतल नारंग ने बताया कि सॉफ्टबाल टोक्यो ओलम्पिक 2022 का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि सोफ्टबाल एसोसिएशन ऑफ इंडिया 1961 में आरम्भ हुई थी और इसमें 30 राज्य बेहतरीन से कार्य कर रहे है। ऐसा पहली बार हुआ कि दिसम्बर 2020 में महिला नीतल नारंग को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया । उन्होंने बताया कि यह एसोसिएशन वल्र्ड बेसबाल सॉफ्टबाल कांफैडरेशन व साफ्टबाल एशिया से एफिलेटिड है।

error: Content is protected !!