ऐंटी क्राईम ऐंटी नारकोटिक इंडिया विंग संस्था ने प्रशासन से की सवेरा स्पेशल रिसोर्स सेंटर फिरोजपुर के लिए चल रहे स्कूल के लिए फंड जारी करने की अपील, लंबे समय से फंड जारी ना होने के कारण बच्चे नहीं पहुँच रहे स्कूल तक

ऐंटी क्राईम ऐंटी नारकोटिक इंडिया विंग संस्था ने प्रशासन से की सवेरा स्पेशल रिसोर्स सेंटर फिरोजपुर के लिए चल रहे स्कूल के लिए फंड जारी करने की अपील,

लंबे समय से फंड जारी ना होने के कारण बच्चे नहीं पहुँच रहे स्कूल तक

फिरोजपुर, ( जतिंदर पिंकल )

ऐंटी क्राईम ऐंटी नार्कोटिक्स इंडिया विंग की टीम ने सोमवार को डिप्टी कमिश्रर अमृत सिंह से मिलकर विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के लिए चल रहे स्कूल सवेरा स्पेशल रिसोरस सैंटर को आवश्यक फंड जारी करने की अपील की है। संस्था के जिला प्रधान सूरज मेहत्ता, जिला सचिव सुरिन्द्र कुमार , पवन हांडा और दीपक शर्मा ने प्रशासन के ध्यान में किया कि उनकी संस्था द्वारा इन बच्चों की सुविधा के लिए झूले दिए गए थे। उस समय स्कूल स्टॉफ ने बताया था कि स्कूल में कुल 28 विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चे पढ़ते हैं लेकिन पिछले करीब छह माह से फंड रिलीज ना होने के कारण इनमें से 18 बच्चे स्कूल नहीं आ रहे।

सरकार की ओर से इससे पहले बच्चों को घर से लेकर आने एवं छोड़ कर आने के लिए वाहन फंड दिया जाता था और बच्चे उत्साह से स्कूल आते थे, लेकिन फंड जारी ना होने के चलते बच्चे घरों में ही बैठने को मजबूर हो गए हैं। इस समय सिर्फ वही बच्चे स्कूल में आ रहे हैं, जिनके मां-बाप उनके आने जाने का खर्च उठा सकते हैं। सूरज मेहत्ता ने डी.सी. के समक्ष गुहार लगाई कि इन बच्चों का जीवन संवारने के लिए इनका स्कूल पहुँचना बेहद जरूरी है, इसलिए स्कूल को आवश्यक फंड जल्द से जल्द जारी किए जाएं।

फोटो : डी.सी. को मांगपत्र देते सूरज मेहत्ता एवं सुरिन्द्र कुमार,

error: Content is protected !!