पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान से उनके निवास पर बंद कमरे में की मुलाकात

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान से उनके निवास पर की बंद कमरे में की मुलाकात

कहा, अल्पसंख्यक समाज के लोग पंजाब को नफरत से बचाने के लिए कांग्रेस को वोट दें: चन्नी

जालंधर 29 मार्च (प्रथम केसर) पंजाब कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी देर रात मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान के घर स्थित रणजीत सिंह एवेन्यू पहुंचे। जहां उन्होंने मुस्लिम संगठन पंजाब के पदाधिकारी से अल्पसंख्यक वोटो को लेकर आधा घंटे तक बंद कमरे में मीटिंग की और पंजाब के अल्पसंख्यकों विशेषकर मुसलमानों के मुद्दों पर गहनता से बातचीत की।
वहीं चन्नी ने एडवोकेट नईम खान को आश्वासन दिया कि पंजाब कांग्रेस मुसलमानों के अधिकारों का हनन नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस मुस्लिम संगठन पंजाब की सभी मांगों को अपने चुनावी मेनिफेस्टो में शामिल करेगी और मुस्लिम भाईचारे को उनका हक दिलाएगी।


 चरणजीत सिंह चन्नी ने मुस्लिम संगठन के साथ बैठक के बाद अल्पसंख्यकों को संबोधित भी किया और उनसे अपनी संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने का आग्रह किया। श्री चन्नी ने कहा कि इस समय लोकसभा का चुनाव भारत की आत्मा को बचाने के लिए है। भारत की मौलिक विचारधारा खतरे में है। नफरत की राजनीति को खत्म करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि अब पंजाब के अल्पसंख्यकों, किसानों और शांतिप्रिय लोगों के लिए अपनी संस्कृति और धर्म और देश की रक्षा करने की जरूर है, क्योंकि कांग्रेस ही एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है जो एकता की रक्षा कर रही है। भारत की बहुलता के लिए प्रतिबद्ध है।  चरणजीत सिंह चनी ने कहा कि भाजपा एक धर्म और संस्कृति की अवधारणा पर आधारित भ्रामक विचार को बढ़ावा देती है और नफ़रत की राजनीति करती है ।


 चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि संविधान में भारत को धर्मनिरपेक्ष देश घोषित किया गया है और कहा गया है कि धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को मिला धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार छीननें नहीं देंगे।
मुस्लिम संगठन पंजाब प्रधान एडवोकेट नईम खान के घर पहुंचे, पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का स्वागत करते हुए नईम खान मोहम्मद गुलाब, अब्दुल खान ,सरफराज खान तबरेज आलम ,सिकंदर शेख़ वा अन्य।

error: Content is protected !!