किसानो ने भाजपा विधायक को घेरा और कपड़े फाड़े, भाजपा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांगा इस्तीफा  

मलोट (वीओपी ब्यूरो) भारतीय जनता पार्टी के मलोट से एमएलए अरुण नारंग को किसानों ने घेर लिया और उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए | भाजपा एमएलए अरुण नारंग कांग्रेस सरकार की 4 साल की कारगुजारी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे | जिस की जनाकारी किसानों को पता चल गई और उन्होंने बीजेपी लीडर का घेराव करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी |

इस दौरान किसानों ने एमएलए अरुण नारंग को बंदी बना लिया और एक दुकान के अंदर बंद कर दिया | जिसके बाद किसानों ने उस दुकान के बाहर धरना लगा दिया | पुलिस ने भाजपा विधायक अरुण नारंग को वहां से निकालने की कोशिश की | तो किसानों का गुस्सा और बढ़ गया और इस दौरान उन्होंने भाजपा लीडर के साथ हाथापाई की और बात इतनी बढ़ गई कि किसानों द्वारा एमएलए के कपड़े तक फाड़ दिए | काफी मशक्कत के बाद एमएलए के साथ मौजूद लोगों और पुलिस प्रशासन द्वारा एमएलए को वहां से निकाला गया |

कैप्टन अमरिंदर सिंह से दे इस्तीफा – तरुण चुग

इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने पंजाब की लाइन ऑर्डर की स्थिति पर सवालिया निशान खड़े करते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायक   अरुण नारंग पर कातिलाना हमले की निंदा की |

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार विधायक की रक्षा नही कर सकती | तो ऐसे मे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए |

 

 

error: Content is protected !!