जालंधर का सेंट सोल्जर स्कूल का कारनामा, पेपर में न बैठाने की धमकी दे मांगी फीस, माँ ने ब्याज पर पैसे ले उतारी फीस
जालंधर (रंगपुरी) पंजाब में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही | कभी पेपर में न बैठने की धमकी और कभी रिजल्ट न देने की धमकी दे इन स्कूलों द्वारा फीसें इक्कठी की जा रहीं हैं | फीस से जुड़ा एक ऐसा ही कारनामा जालंधर के सेंट सोल्जर स्कूल में देखने को मिला | जहां एक मजबूर माँ ने अपनी बेटी की फीस देने के लिए 10 प्रतिशत ब्याज पर रुपये लेकर बेटी की फीस भरी | स्कूल की बर्बता देखें कि 26 मार्च के बंद के दौरान भी माँ को स्कूल बुलाया गया और उससे फीस वसूली गई |
26 मार्च को किसानों द्वारा भारत बंद का ऐलान किया गया था | उसी दिन दोपहर के समय जालंधर शहर के शहीद उधम सिंह नगर स्थित सेंट सोल्जर सीनियर सेकंडरी स्कूल में से एक महिला एक बच्ची के साथ बाहर निकलती है | महिला के मुताबिक वह उसकी बेटी है और इसी स्कूल में 7 वीं कक्षा मे पढ़ती है | बंद के दिन स्कूल आने के कारण पूछने पर महिला ने भरे हुये मन से अपनी आप बीती बताई ।
अपना नाम ना बताने की शर्त पर माँ ने बताया की उसके चार बच्चे स्कूल में पड़ते है | उसके पति को दिल की बीमारी है और उनका स्टंट पड़ चुका है | उनके छोटे बेटे को भयानक बीमारी है, जिस का सारा इलाज़ महिला का परिवार और बच्चे की भुआ कर रही है | हालांकि महिला ने बीमारी का नाम मीडिया में लाने से मना कर दिया |
महिला के मुताबिक वह आज स्कूल में अपने बच्चों की फीस देने आई है | कल भी स्कूल ने उनको बुलाया था, लेकिन वह पैसे का इंतजाम नहीं कर सकी थी | जिस के बाद फिर फोन आया तो उन्होने ब्याज पर पैसे लेकर 7000 रु फीस अदा की है | महिला ने बताया की पहले भी स्कूल द्वारा उनको परेशान किया गया था | जब उनकी 9 वीं में पड़ती बेटी के पेपर शुरू हुये तो स्कूल ने उनको बुलाया और कहा की अगर आप ने बेटी की फीस ना दी तो आप की बेटी को पेपर नहीं देने दिये जाएगे | उस समय माँ ने 10 प्रतिशत ब्याज पर 18000 रु की फीस दी और उसके बाद अब जब उसका रिजल्ट ना देने की धमकी दे बाकी फीस मांगी | महिला की बेटी ने भी बताया की जब फीस नहीं दी थी तो दो महिला अध्यापक रजनी और पूजा बार-बार कहते थे की अपने माँ बाप को बोलो की या तो फीस दो या आपको यहाँ से ले जाये |
इस बारे में जब सेंट सोल्जर सीनियर सेकंडरी पब्लिक स्कूल के नंबर 0181 222 7377 पर संपर्क किया गया तो किसी ने फोन नहीं उठाया | स्कूल प्रबन्धक इस मामले में अगर वाईस आफ पंजाब के सामने अपना पक्ष रखना चाहे तो उनका पक्ष भी सब के सामने रखा जाएगा |