बहरीन के प्रिंस ने एवरेस्ट फतह कर बनाया रिकार्ड

बहरीन के प्रिंस ने एवरेस्ट फतह कर बनाया रिकार्ड

वीओपी ब्यूरो – बहरीन के प्रिंस मोहम्मद अहमद मोहम्मद अल खलीफा ने अपनी 16 सदस्य टीम के साथ माउंट एवरेस्ट की नई ऊंचाई पर जीत हासिल की है। प्रिंस के साथ रॉयल टीम के सदस्य थे। उनकी टीम एवरेस्ट की नई ऊंचाई छूने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय टीम हो गई है। इस पर्वतारोहण का आयोजन करने वाली संस्था सेवन समिट ट्रक्स के अध्यक्ष मिग्मा शेरपा ने बताया कि माउंट एवरेस्ट पर यह दल सुबह 5:30 बजे से पोने 7:00 बजे के बीच पहुंचा। नेपाल के पर्यटन विभाग की डायरेक्टर मीरा आचार्य ने कहा कि यह पहली अंतरराष्ट्रीय टीम है, जो माउंट एवरेस्ट की नई ऊंचाई तक पहुंची है।

ज्ञात हो कि तमाम विवादों और 2015 के भूकंप के बाद नेपाल की सरकार ने माउंट एवरेस्ट की एक बार फिर से ऊंचाई नापने का फैसला किया है। बहरीन की पर्वतारोहण की टीम 15 मार्च को काठमांडू पहुंची थी।माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली बहरीन का यह पहला दल है। यह दल इससे पहले नेपाल की लोबुचे शिखर और माउंट मानासू पर भी चढ़ाई कर चुका है। रॉयल गार्डन बहरीन की रक्षा सेना की एक यूनिट है |

error: Content is protected !!