पीएम मोदी आज 10 राज्यों के 54 DM और CM से करेंगे बात, ममता बनर्जी भी होंगी शामिल

पीएम मोदी आज 10 राज्यों के 54 DM और CM से करेंगे बात, ममता बनर्जी भी होंगी शामिल

(वी.ओ.पी ब्यूरो)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना के हालात को लेकर देश के 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उन राज्यों के 54 जिलाधिकारियों से बात करेंगे. ये संवाद आज सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगा. जिलों में कोरोना की क्या स्थिति है और इसकी कैसे रोकथाम हो, इस पर चर्चा होगी. आज की बातचीत में ममता बनर्जी भी शामिल होंगी।

आज पश्चिम बंगाल समेत उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पुड्डुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारी शामिल हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने 18 मई को 9 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के 46 जिलाधिकारियों के साथ बात की थी।

पहली बातचीत में पीएम मोदी ने क्या कहा था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड से अधिक प्रभावित 46 जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) के साथ पहली बातचीत में मंगलवार को कहा था कि बहुत बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. पीएम ने कहा कि टीकाकरण कोविड से लड़ने का एक सशक्त माध्यम है, इसलिए हमें इससे जुड़े हर भ्रम को एकजुट होकर दूर करना होगा।

error: Content is protected !!