माडल टाऊन के शिवानी पार्क में भारत माता का पूजन

माडल टाऊन के शिवानी पार्क में भारत माता का पूजन

आजादी के लिए हमारे जवानों ने पिया शहादत का जाम: अमरजीत अमरी

जालंधर : स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने और अमृत महोत्सव के अंतर्गत शिवानी पार्क, माडल टाउन में भारत माता का पूजन किया गया और राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में माडल टाउन शिवानी पार्क में सुबह सैर करने वाले लोगों और समाज सेवी संगठनों द्वारा भारत माता के चित्र और राष्ट्रीय ध्वज को पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम में मॉर्निंग वॉक पार्टी का विशेष सहयोग मिला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला भाजपा देहाती प्रधान अमरजीत सिंह अमरी ने कहा कि भारत मां को अंग्रेजों की गुलामी की बेडिय़ों से मुक्ति दिलाने के लिए हमारे असंख्य शहीदों ने अपनी जान कुर्बान कर दी। हमें उनकी शहादत को नमन करते हुए आजादी के इस अमृत महोत्सव में बढ़चढक़र भाग लेना चाहिए और युवाओं को शहीदों की वीरगाथाओं के बारे में बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने भारत को उन्नति के पथ पर ऐसे ही बनाए रखना है और राष्ट्रभक्ति की भावना हर दिल में होनी चाहिए। इस अवसर पर महेंद्र मिगलानी, संदीप बब्बर, हितेश चोपड़ा, चांद कटारिया, सुमेश लूथरा, चेतन खन्ना, राजन मल्हण, सत्यनारायण, संतोष शर्मा, राम चंद्र व अन्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!