पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने जरूरत मंद परिवारों को सिलाई मशीनें देकर अटल जी की पुण्यतिथि मनाई 

अटलजी एक आदर्श स्वयंसेवक समर्पित कार्यकर्ता कवि ओजस्वी वक्ता के रूप में सदा याद किए जाते रहेंगे :-किशनलाल शर्मा

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने जरूरत मंद परिवारों को सिलाई मशीनें देकर अटल जी की पुण्यतिथि मनाई


जालंधर 16 अगस्त आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से भारत रतन परम श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और संकल्प लिया की अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित कार्य करेंगे । कार्यक्रम का शुभारंभ कृति शर्मा के द्वारा देश भक्ति का गीत संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो भला हो जिसमे देश का वो काम हो तुम करे चलो गाकर किया गया।।इस अवसर पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने कहा कि अटलजी एक आदर्श स्वयंसेवक समर्पित कार्यकर्ता कवि ओजस्वी वक्ता के रूप में सदा याद किए जाते रहेंगे।शर्मा ने कहा कि अटल जी के सपनों का भारत नरेंद्र भाई मोदी जी बनाने लगे हुए कुछ देशद्रोही ताकते उनको रोकने के लिए लगी हुई है पर उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे क्योंकि भारत देश के नौजवानों में क्रांतिकारी वीरों का खून जिंदा हैं।शर्मा ने पंजाब के नौजवानों से अपील की है कि अगर पंजाब को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी जी की नीतियों का समर्थन करना होगा यही अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि है । डॉक्टर विनीत शर्मा ने कहा कि अटल जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेकर समाज हित के लिए कार्य करने चाहिए ताकि द्वारा लगाया गया वृक्ष उसकी छाया पूरे भारतवासी ले सकें।

इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल,सरवन कुमार शर्मा,नरेश कुमार,चन्दन भनोट,रोहित कौंडल, गुरमीत सिंह ,लवप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह,जसविंदर कालसी,मनविंदर सिंह,कुलविंदर सिंह,अशोक कुमार,सनी शर्मा,संदीप शर्मा,नवीन शर्मा, अजय कुमार, विकास पाराशर ,विपन शर्मा जी ,अमनदीप शर्मा जी ,पंकज शर्मा,रजनीश शर्मा,रमेश सोनी, हनी सांगर परदीप वासुदेव,अनीता कुमारी परदिप कुमारी, उपस्थित थे।

error: Content is protected !!