नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के बलिदान दिवस पर लाला हंसराज स्कूल में स्कूल में विशाल कार्यक्रम आयोजित किए गए

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के बलिदान दिवस पर लाला हंसराज स्कूल में स्कूल में विशाल कार्यक्रम आयोजित किए गए

नेता जी ने आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए थे:-दयाल लाल

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के पदचिन्हों पर युवा सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ने के लिए आगे आए :-किशनलाल शर्मा

जालंधर (सुरखाब सिंह)  पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से आज भारतीय स्वतंत्रता के प्रमुख सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बलिदान दिवस पर लाला हंसराज स्कूल में में विशाल कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम का शुभारंभ आज़ाद सिंह ने देश भक्ति का गीत साणु अपने देश नाल प्यार गाकर किया गया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भारत माता की जय,वंदे मातरम के नारे लगाए, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस से दया लाल ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे उनका जीवन संघर्षों भरा रहा देश को स्वतंत्र कराने के लिए नेताजी का अहम योगदान था नेता जी के सपनों को साकार करने के लिए उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हर बच्चे के मन में देशभक्ति की भावना जागृत करनी होगी और कहा कि नेता जी ने आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे सुभाष चंद्र बोस के जीवन से हमें प्रेरणा लेकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना होगा और देश देश की एकता और अखंडता को बचाने के लिए हर भारतीय को आगे आना होगा उन्होने कहा कि नेता जी जैसे अनेकों क्रांतिकारियों वीरों के बदौलत देश को आजादी मिली है।

इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने बच्चों को बच्चों का मार्गदर्शन किया और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय इतिहास के ऐसे युग पुरुष हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई को एक नया मोड़ दिया था उन्होंने कहा कि आज समय की जरूरत है बच्चों को चाहिए कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के पद चिन्हों पर चलकर आज जो देश में सामाजिक बुराइयां हैं उनको उनको उखाड़ फेंकने के लिए युवाओं को आगे आना होगा और उन्होंने कहा कि नेताजी जैसे देशभक्तों की बदौलत भारत देश को आजादी मिली है इस आजादी को बरकरार रखना हर भारतीय का कर्तव्य है।नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के पदचिन्हों पर युवा सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ने के लिए आगे आए।
इस अवसर पर लाला हंसराज स्कूल के प्रिंसिपल राजेश वर्मा,विकास शर्मा,आज़ाद सिंह,नन्दलाल, राकेश गुप्ता,अज़मेर सिंह बादल,गुरदेव सिंह अन्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!