जालंधर की 11 वर्षीय युविका धीर ने रॉ पावर लिफ्टिंग इंडिया 2022 -23 में राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

जालंधर की 11 वर्षीय युविका धीर ने रॉ पावर लिफ्टिंग इंडिया 2022 -23 में राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

जालंधर (वीओपी बिऊरो)जालंधर की 11 वर्षीय युविका धीर ने, नेशनल इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप RAW, के द्वारा करवाई गई प्रतियोगिता रॉ पावर लिफ्टिंग इंडिया 2022 -23, जो कि अमृतसर में 26 ,27 दिसंबर 2022 को संपन्न हुई, के अंतर्गत अंडर 11-13 में, 60 केजी श्रेणी में, राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक, (गोल्ड मेडल )हासिल किया।

युविका धीर के कोच मिस्टर जितेंद्र सिंह ,सोनू, जोकि स्वयं सात बार नेशनल चैंपियन,व तीन बार इंटर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं, युविका की कड़ी मेहनत का कारण है, युविका के माता-पिता सुनील धीर व दिशा धीर उसकी इस कामयाबी पर ईश्वर का धन्यवाद करते हैं। छठी कक्षा की छात्रा युविका धीर पढ़ाई में हमेशा 90% नंबर लाने वाली ,चाहती है कि देश के गौरव के लिए लगातार खेलती रहे।

इस मौके पर नेशनल इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप raw के प्रेसिडेंट दिलबाग सिंह, जर्नल सैकटरी इंडिया गुरप्रीत सिंह, जनरल सेक्टरी पंजाब मनजीत सिंह, प्रेसिडेंट पंजाब नरेंद्र सिंह राय ,ने भविष्य के लिए युविका को शुभकामनाएं दी।

 

error: Content is protected !!